अजंता और एलोरा की गुफाओं के पर्यटक केंद्र पर मुसीबत

 


महाराष्ट्र सरकार द्वारा यहां अजंता और एलोरा की गुफाओं के बाहर बनाए गए दो पर्यटक आगंतुक केंद्रों को पांच करोड़ रुपये के बिजली और पानी के बकाए के चलते बंद कर दिया गया है।


एक अधिकारी ने बताया कि इन केंद्रों को जापानी अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी से प्राप्त निधि की मदद से स्थापित किया गया था। यूनेस्को विरासत की सूची में शामिल विश्व प्रसिद्ध इस धरोहर स्थलों के इतिहास एवं महत्व के बारे में तमाम सूचनाएं उपलब्ध कराने के मकसद से स्थापित इन केंद्रों में गुफाओं के भीतर स्थित कुछ मूर्तियों के प्रतिरूप भी मौजूद हैं।


अधिकारी ने बताया कि दो चरणों में 125 करोड़ रुपये की राशि से स्थापित ये केंद्र कुछ समय के लिए ठीक-ठाक चले लेकिन पिछले साल सितंबर में इन्हें बंद कर दिया गया क्योंकि वहां पानी और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी