अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे श्री डोंगरे 25 फरवरी जनसंपर्क भोपाल में पत्रकारों की मांगे पूरी नहीं होने पर

 



पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर साप्ताहिक समाचार पत्र नाजुक कलम के संपादक द्वारा दिनांक 25 फरवरी से जनसंपर्क संचालनालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का निर्णय लिया गया है जिसने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर के आंदोलन किया जाएगा मांगे निम्न प्रकार है
1) सभी समाचार पत्रों को मिलने वाले विज्ञापन जारी किए जाएं
 2 प्रतिवर्ष जारी किए जाने वाले समाचार पत्रों के विज्ञापन की राशि 60,000 से बढ़ाकर ₹200000 की जाए
3 दिए गए विज्ञापनों की राशि का भुगतान समयावधि में किया जाए पत्रकारों पर हो रहे हमले एवं फर्जी एफ आई आर की जांच कर दोषी लोगों पर न्यायिक कार्यवाही की जाए गैर अधिमान्य पत्रकारों को मान्यता देकर अधिमान्य किया जाए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए एवं पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए


Popular posts
रंग हमारी संस्कृति और हमें जीने की प्रेरणा देता है - विनीत गुप्ता मण्डल रेल प्रबंधक
Image
दो फाड़ होते-होते बची आईपीएस एसोसिएशन!
नन्हे-मुन्ने बच्चों के योगासन की अद्भुत क्रियाएं देखकर अचंभित हुए योग प्रेमी
Image
सागर में पत्रकार फूंकेगे जनसम्पर्क मन्त्री पीसी का पुतला मध्यप्रदेश सरकार और जनसम्पर्क विभाग की दमनकारी नीतियों के खिलाफ पत्रकारों मे रोष